पिता को कैसा पुत्र चाहिए |पुत्र कैसा होना चाहिए:_
पिता को कैसा पुत्र चाहिए |पुत्र कैसा होना चाहिए:_ हर एक इंसान को आदर्श व्यक्ति पसंद आता है। ठीक उसी तरह से एक पिता को अपने पुत्र में भी एक आदर्श पुत्र नजर आता है। यदि समाज में आदर्श पुत्रों का नाम लिया जाए तो सबसे पहले श्रवण और भगवान राम का नाम ही जेहन में आता है। कैसे निश्चित किया जा सकता है, कि राम आदर्श पुत्र थे या श्रवण ? एक ने अपने पिता की सेवा करते हुए प्राण दिए और दूसरे ने अपने पिता के वचनों को पूरा किया और राज पाठ त्यागा , लेकिन दुनिया में आज भी दोनो आम आदमियों के लिए एक आदर्श पुत्र हैं। वर्तमान की बात करें तो बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो, बुरी आदतों से दूर हो, घर परिवार में तन मन धन से सहयोग करें । कुल रूप से देखा जाए तो समाज में उस बच्चे का नाम हो। किसी गलत गतिविधियों में उसका नाम ना हो। पिता के अरमानों को पूरा करें। ऐसा जवाब आमतौर पर सभी बच्चो के दिलों_ दिमाग में आता है। लेकिन ऐसा नहीं होता, क्योंकि पिता भी नहीं चाहता, कि उनका बच्चा एक कठपुतली की तरह घूमे ।जहां तक मेरा सोचना है। पिता केवल अपना मददगार ढूंढता है। उसे भी कोई समझने वाला हो। उसके बुढ़ा...