Abhibhavak bacchon ke liye samay kaise nikale/अभिभावक बच्चों के लिए समय कैसे निकाले
Abhibhavak bacchon ke liye samay kaise nikale/अभिभावक बच्चों के लिए समय कैसे निकाले अभिभावक बच्चों के लिए समय कैसे निकाले निकाले:_ अभिभावक अपने बच्चो की आवश्यकता अवशक्ताओ को पूरा करने में इस तरह से बिजी होते है कि उन्हें बच्चों के लिए भी समय निकालना है यह वह भूल चुके होते है। हमारे भारतीय परिवारों में बच्चों की तरफ मुख्य दायित्व मां का ही दिखाया गया है क्योंकि मां घर में बच्चों के साथ समय ज्यादा से ज्यादा देती पाती है। आधुनिक समाज में अब मां भी घर से बाहर पैसे कमाने के लिए जाती हुई दिखती हैं। जिसके कारण बच्चों का मुख्य रूप से पालन _ पोषण होना मुश्किल हो गया है। अब ऐसे में अभिभावक के सामने एक मुख्य चुनौती होती है कि"अभिभावक बच्चों के लिए समय कैसे निकाले"शुरुआत सुबह से करते हुए सबसे पहलेहम पढ़ रहें हैं। अभिभावक बच्चों के लिए समय कैसे निकाले 1:_सुबह सबके जगने से एक घंटा पहले जागे :_ भारतीय परिवारों में वैसे भी महिलाओं में ये आदत होती ही है, कि वह सब की जगने की 1 घंटे पहले ही बिस्तर छोड़ देती हैं ।यदि नहीं होती तो उन महिलाओं को अपने रूटीन में यह आदत शामिल कर ल...