संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

किन परिस्तिथियों में परिवार के संबंधों से दूर हो जाना बेहतर / Kin Paristithiyon Mein Parivaar Ke Nireekshan Se Door Hona Behatar /

चित्र
किन परिस्तिथियों में परिवार के संबंधों से दूर हो जाना बेहतर / Kin Paristithiyon Mein Parivaar Ke Nireekshan Se Door Hona Behatar / परिवार हर व्यक्ति के लिए उतना ही जरूरी है जितना जिंदा रहने ले लिए सांस लेना। इंसान घर से बाहर की समस्याओं को झेल लेता है और दिन समाप्त होते होते वह घर जाता है। अपनों के बीच रहकर उसे सुकून और शांति की प्राप्ति होती है, लेकिन जिनके  घर में भी अशांति हो उनके लिए समाज की परेशानियां दोगुनी हो जाती हैं।  यह तो मानना पड़ेगा, कि इस धरती पर यदि जन्म लिया है तो परेशानियां तो काटनी ही होती हैं । वह घर की हो या बाहर की लेकिन कभी आपने यह सोचा है  कि घर में वह कौन कौन सी परिस्थितियां होती हैं जब आप सोचने को मजबूर हो जाते हो कि अब हमें परिवार के संबंधों से दूर हो जाना चाहिए।आज इसी बात की चर्चा करते हैं। हम और आप जितने ज्यादा आधुनिक होते जा रहे हैं ।यह पारिवारिक समस्या उतनी ज्यादा विकराल रूप लेती जा रही हैं। यह परेशानियां परिवार के बड़े होने के कारण नहीं क्योंकि परिवार तो पहले बड़े होते थे। आज परिवार के नाम पर केवल 4 लोग ही घर पर नजर आते हैं। समस्...