Zindagi Me Riste Kaise Nibhaye / ज़िन्दगी में रिश्ते कैसे निभाए ?
Zindagi Me Riste Kaise Nibhaye / ज़िन्दगी में रिश्ते कैसे निभाए जाते है? मैं यदि अपने नजरिए की बात करूं तो मेरी नजर में जिंदगी केवल हमारी नहीं होती। हमारे आसपास रहने वाला हर व्यक्ति हमारी लाइफ का एक पार्ट होता है और रिश्ते आपके जीवन के दो पहलू होते हैं । " रिश्तों के बगैर जिंदगी नहीं । जिंदगी के बगैर रिश्ते नहीं । रिश्तो को मजबूत बनाने के लिए क्या जरूरी हैं? 1:_विश्वास या भरोसा:_ रिश्तो को मजबूत बनाने के लिए सबसे पहले एक दूसरे पर विश्वास या भरोसा होना जरूरी है । इसके बगैर कोई भी रिश्ता ज्यादा दिन तक ठीक नहीं सकता। 2: सम्मान :_ रिश्तो को मजबूत करने में जितना जरूरी भरोसा है उतना ही जरूरी है एक दूसरे का सम्मान है यदि सम्मान नहीं होगा तो रिश्ते में मजबूती होना नामुमकिन होता है। 3:_ परस्पर स्नेह :_ प्यार प्यार एक दूसरे के प्रति सब कुछ है बस इतने ही गया प्यार नहीं है तो भी कोई भी रिश्ता जीवन में आगे चलाना मुश्किल ही होता है। रिश्तों को कैसे निभाए:_ 1:_एक-दूसरे पर भरोसा वा विश्वास बना कर:_आपकी वैवाहिक जिंदगी का पहला चरण ही एक ...