Pariwar me Riste kab our kaise khrab ho jate hain/ परिवार में रिश्ते कब और कैसे खराब हो जाते हैं?

Pariwar me Riste kab our kaise khrab ho jate hain/ परिवार में रिश्ते कब और कैसे खराब हो जाते हैं?



परिवार में बात रिश्तों और संबंधों की हो रही हो तो खराब रिश्तों की भी बात करनी जरूरी हैं। क्योंकि हर एक चीज के दो पहलू होते हैं। एक जो आप को सब कुछ अच्छा दिखता हैं और दूसरा जो दूर दूर तक आप को नहीं दिखता या यूं कहूं कि हम देखना ही नही चाहतें। ध्यान देने वाली बात यह है कि जब सब कुछ सही हो रहा होता है तब हम विफलताओं या खराब रिश्तो की बात नहीं कर पाते।लेकिन हमें रिश्तो के दोनों पहलुओं को समझना चाहिए। सबसे पहले बात यह करते हैं कि रिश्ते खराब होने के कारण क्या होते हैं?

 रिश्ते पति-पत्नी के हो या भाई बहन, देवरानी जेठानी या भाई-बहन या दो बहन, दो भाई के बीच में भी हो सकते हैं यह रिश्ते जो कॉमन हैं और आगे चलकर कहीं ना कहीं खराब हो ही जाते हैं। पहले बात करते हैं,Pariwar me Riste kab our kaise khrab ho jate hain/ परिवार में रिश्ते कब और कैसे खराब हो जाते हैं?

पारिवारिक रिश्ते कब खराब होते हैं कारण:_

हर एक चीज का कोई कारण होता है तभी वह खराब होते हैं या अच्छे होते हैं उसी प्रकार से रिश्ते खराब होने के भी कई कारण है।

1 विश्वास की कमी:_ जब दो रिश्तो के बीच में विश्वास की कमी होने लगे तब यह समझ लेना चाहिए की रिश्तो में दरार पड़ने का समय आ चुका है।

2 सम्मान की कमी:_ हर एक इंसान की अपनी एक सोच होती है। उस सोच पर दूसरा खरा नहीं उतरता है और आप के सम्मान की हानि होती है तब रिश्ते बिगड़ने का समय आ चुका होता है।

3 समय की कमी:_समय के बगैर दुनिया में कोई भी काम का कोई मूल्य नहीं है अतः यदि संबंधों में समय की कमी हो रही है और दूरियां बढ़ रही हो तो इशारा खराब वस्तुओं का हो सकता है ।


4 प्राथमिकताओं में अंतर:_हर रिश्ते की अपनी एक प्राथमिकता होती है और जब प्राथमिकताओं में अंतर आने लगे तब भी यह रिश्ते खराब होने के संकेत हो सकते हैं ।आगे हैं
Pariwar me Riste kab our kaise khrab ho jate hain/ परिवार में रिश्ते कब और कैसे खराब हो जाते हैं?

5  एक दूसरो के रिश्तो में दखल देना :_ किसी भी रिश्ते में यदि आप दखलअंदाजी करेंगे तो वो रिश्ता बिगड़ ना ही है वह चाहे रिश्ते में आपके माता-पिता हो या भाई-बहन या पति पत्नी। दूसरों की दखलअंदाजी आज के समय में कोई भी आसानी से स्वीकार नहीं कर पाता है।

6 खुद को प्रूफ न कर पाना:_ जब कोई अपने आप को अपने रिश्ते पर सटीक नहीं पा पाता तब उसे दिल में गिल्टी महसूस होती है और उसका मन खुद-ब-खुद रिश्तो को खराब करके दूर हो जाना चाहता है।
इसके अतिरिक्त
7:_ जब रिश्तो के बीच में लालच आ जाता है:_ 
हर रिश्ते को खराब करने के बीच में पैसा ही आता है।कहीं जमीन जयजात, कभी परवरिश ने फर्क तो कभी अपने ही दो बच्चों के बीच भेदभाव यह भी कारण कुछ भी हो सकता है लेकिन रिश्तो को खराब करने का यह बहुत बड़े कारण होते हैं।

8:_हर वक्त पैसे के पीछे भागना:_  माना कि पैसों की हर इंसान को जरूरत होती है।लेकिन सब कुछ होते हुए भी आप और ज्यादा की इच्छा रखते हैं हर समय पैसे के पीछे भागते हैं तब भी रिश्ते बिगड़ने के चांस बढ़  जाते हैं।आप पढ़ रहे हैं
Pariwar me Riste kab our kaise khrab ho jate hain/ परिवार में रिश्ते कब और कैसे खराब हो जाते हैं?

कैसे पता करे की रिश्ते खराब हो रहे हैं?


बात पति-पत्नी की हो या किसी और अन्य सदस्यों की,
1: अपनी बातें एक दूसरे को सामान्य रूप से नहीं कह पा रहे हो तो रिश्ते खराब हो रहे हैं।
2 : एक दूसरे की कही बात का गलत मतलब निकाल रहे हैं तब भी रिश्ते खराब हो रहे हैं।
3 : सामान्य रूप से आप दोनों में किसी भी प्रकार से मजाक नहीं किया जा रहा है या इसे यूं कहे कि मजाक की बात को भी सीरियस ले लेना यह एक संकेत हो सकता है ।

4: जब एक दूसरे की बुराइयां ही नजर आ रही हो। कितनी भी अच्छी बात कही जा रही हो पर सामने वाले को उसमे बुराई ही नजर  आती हो ।
5:  खुद को समझने की कोशिश ना करते हुए 
एक दूसरे पर आरोप लग रहे हो।तब समझ लेना चाहिए कि रिश्ते खराब हो रहे हैं।आगे देखे

Pariwar me Riste kab our kaise khrab ho jate hain/ परिवार में रिश्ते कब और कैसे खराब हो जाते हैं?

6: एक दूसरे में भरोसे में कमी  बनी रहती होना ।

7: जब शक की दीवार  प्यार की दीवार से ज्यादा बजबूत हो रही हो।तब रिश्ता मजबूत नही हो सकता ।

8:  परिवार में कोई भी रिश्ते में एक दूसरे के बीच अधूरी जानकारी  से रिश्ते को खराब हो जाते हैं।

9:  एक दूसरे के साथ रहना या निभाया  , अच्छे समय के साथ बुरे समय में साथ ना दे रहे हो तब भी सबझ ले की रिश्ते  कही न कही किनारे लग चुके  हैं।

10 : एक दूसरे को समझने में  कमी हो रही हो तब भी रिश्ते  नाते खराब हो रहे हैं।

Pariwar me Riste kab our kaise khrab ho jate hain/ परिवार में रिश्ते कब और कैसे खराब हो जाते हैं?


अंत में  कहना चाहूंगी की ऊपर वाले ने परिवार में जन्म दिया लेकिन रिश्तों को हम सब को संभालना होता हैं।
ये हमारे उपर होता हैं की रिस्तो को बिगड़ना हैं या सुधारना हैं।



Teg:_ 
# पारिवारिक रिश्ते कब खराब होते हैं ।
# कैसे पता करे की रिश्ते खराब हो रहे हैं?
# खराब रिश्ते का क्या कारण है?
# हमको कैसे पता चलेगा कि आपका रिश्ता फेल हो रहा है?
# रिश्ते कब टूटते हैं?
# रिश्ता टूटने का मुख्य कारण क्या है?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्तों को रोमांटिक कैसे बनाए ? Rishto ko romantic kaise banaye?

किन परिस्तिथियों में परिवार के संबंधों से दूर हो जाना बेहतर / Kin Paristithiyon Mein Parivaar Ke Nireekshan Se Door Hona Behatar /

रिश्ते कमजोर क्यों होते हैं| "रिश्ते रेशम के धागे पर'