क्या आप मैट्रिमोनियल साइड से विवाह करने की सोच रहें हैं? Kya aap matrimonial side se Vivah karne ke soch rahen hain?
क्या आप मैट्रिमोनियल साइड से विवाह करने की सोच रहें हैं ? Kya aap matrimonial side se Vivah karne ki soch rahen hain?
इसे आप शादियां कराने वाली ऐप के नाम से जान सकते हैं जिसमें आप अपनी जाति धर्म के अनुसार रजिस्टर्ड होकर अपनी पसंद के व्यवसाय आय शहर के लड़के लड़कियों का प्रोफाइल के अनुसार शुल्क जमा करके फोन नंबर ऑनलाइन चैट या वीडियो कॉल आदि करके रिश्तो को पसंद कर सकते हैं।
इस प्रकार की मैट्रिमोनियल साइड में किसी भी कास्ट के दोनों पक्षों के पारिवारिक सदस्यों, विवाह योग वयस्कों का पूर्ण बायोडाटा स्वयं ही रजिस्टर्ड कर सकते हैं इसके अतरिक्त आप दूसरे का प्रोफाइल भी देख सकते हैं।
समाज के दौड़ भाग में आजकल पेरेंट्स को विवाह के लिए लड़के लड़कियों को ढूंढने में दिक्कत होती है अतः इस दिक्कत को दूर करने के लिए इस तरह की ऐप बहुत काम आती हैं।
पहले के समय में यही काम हमारे गांव के नाऊ, शहरों में पंडित आदि किया करते थे। वही काम आज इस मैट्रिमोनियल साइट ने शुरू की है।
अब सवाल यह उठता है कि, यह मैट्रिमोनियल साइट कितनी उपयोगी हैं ? इन पर कितना विश्वास करना चाहिए? क्या हमें पूर्ण रूप से इस पर आधारित होकर अपने बच्चों की शादी के लिए लड़के लड़कियां ढूंढने चाहिए या नहीं? मैं आपको अपने अनुभव से जानकारी शेयर करूंगी।
मेट्रीमोनियल साइड:_
Jeevansathi.com
Shaadi.com
Sunar.com
Panjabi shaadi.com
ऐसे ही ना जाने कितने shaadi.com हैं जो आज मार्केट में भली-भांति चल रहे हैं। आपने भी अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए एक बार इस ऐप को इस्तेमाल जरूर किया होगा और यदि नहीं भी किया है तो आपको एक बार इसको यूज़ जरूर कर लेना चाहिए। क्योंकि शुरू तो सभी साइड फ्री में ही होते हैं । और आपको अपनी ही जाति_ धर्म के सैकड़ों नहीं लाखों प्रोफाइल यहां पर एक साथ देखने को मिल जाती हैं।
बच्चों के विवाह के लिए साइड को कितना समय देना चाहिए:_
यह काम आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप ने जो भी ऐप को डाउनलोड किए हैं ,उसे एक सुनिश्चित समय अवश्य दें । इसमें कम से कम 6 माह से 1 वर्ष का समय पेरेंट्स को अवश्य देना चाहिए । इसमें जल्दबाजी में फैसला लेने की गलती ना करें।
आपको कुछ दिनों तक ऐप को यूज़ करना चाहिए । तब आपको जो प्रोफाइल समझ में आते हैं उन्हें कहीं नोट कर लें। और जब अच्छे परिवार और अच्छे लड़कियां _ लड़के आपको मिल जाए और आपको लगे कि अब हमें इनके नंबरों की आवश्यकता है तब आप इनकी फीस जमा करके उस परिवार से बातचीत कर सकते हैं। बातचीत के लिए भी आप पहले ऑनलाइन चैट और वीडियो कॉलिंग का भी सहारा ले सकते हैं ।उसके बाद यदि आपको लगता है कि सब कुछ सही दिख रहा है तब आप उन्हें अपने घर या आप उनके घर जाकर आगे की वार्ता बढ़ा सकते हैं इन सब कामों में आपका बहुत समय बच जाता है।
देखा जाए तो इस प्रकार की ऐप आपकी शुरुआती समय को बहुत बचाती हैं ।
आंख मूंदकर विश्वास ना करें:_
माना कि यह ऐप बहुत काम की है लेकिन जिसने अपनी प्रोफाइल बनाई है। वह कितनी सच्ची या झूठी है यह तो मिलने के बाद ही पता लगता है। अतः इस पर आंख मूंदकर विश्वास नहीं कर लेना चाहिए। माना कि बहुत सारी बातें सही होती हैं लेकिन कौन सी बात इसमें गलत लिखी हुई है । यह आप नहीं जान सकते हैं।
इसके विपरीत offline भी यदि इंसान अपनी बातों को छुपाना चाहता है तो बड़े आराम से छुपा लेता है हम उसकी भी कोई बात नहीं पकड़ पाते हैं।
पारिवारिक स्टेटस तो काफी हद तक सही होते हैं उसमें तो झूठ का कोई सवाल नहीं उठता है । अब इसमें भी कोई झूठ बोले तो यह उसकी अपनी व्यक्तिगत चॉइस हो सकती है। profile में कई बार कुछ हेडिंग्स को छोड़ दिया जाता है या उन्हें खुद भी उस बारे में नहीं पता होता है । इसलिए उसे जानबूझकर भी छोड़ा जाता है ऐसी स्थिति में उसे पता करना भी जरूरी होता है और आप उसे फोन करके पता कर सकते हैं। मुख्य रूप से जो गलत होता है वह बच्चे की डेट ऑफ बर्थ , गोत्र, नक्षत्र आदि है ।
अब समाज में देखा जाए तो कई लोग इन सब रूढ़िवादिता ऊपर नहीं चलते हैं उनके दो ही मकसद होते हैं शादी करना और बच्चों की खुशी उसको देखते हुए वह गोत्र नक्षत्र डेट ऑफ बर्थ पर ध्यान नहीं देते हमारी फिल्म इंडस्ट्रीज और खेल की दुनिया में इस तरह के बहुत से उदाहरण देखने को मिलते हैं जिसमें डेट ऑफ बर्थ जैसी कोई चीज नहीं होती और ना ही गोत्र और नक्षत्र आदि देखे जाते हैं कई पढ़े-लिखे समाज में लोग जाति बंधन भी नहीं रखते उनके हिसाब से ये एप्स का बहुत काम की हो सकती हैं।
एक बार ऑफलाइन में जानकारी ले :_
जब आपने सब कुछ ऑनलाइन देख लिया है और ऑनलाइन चैट, वीडियो कॉलिंग आदि के बाद यदि पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं तो एक दूसरे के आमंत्रण के बाद अब उनके घर जाकर ऑफलाइन वाली सारी रितिरिवाजो को अपनाते हुए परिवार से जाकर जरूर मिलें।
और अब आप पहले परिवारों में जैसे शादी की जाती थी उस तरीके से सारी बातें कर ले उस समय आपको किसी प्रकार की सर्टिफिकेट , कुंडली आदि देखनी हो तो उस पर भी चर्चा कर सकते हैं जिससे आपको सारी जानकारियां मिल जाएं।
जब तक दिल पूर्ण रूप से संतुष्ट ना हो तब तक शादी ना करें फिर वह चाहे ऑफलाइन या ऑनलाइन बाकी बच्चों की किस्मत भी होती हैं।
मेरा अपना पर्सनल अनुभव तो अभी तक अच्छा रहा है हमारे जानने में कई लोगों ने इन एप्स के द्वारा शादी की है और ईश्वर की कृपा से सब अपने परिवार में खुश हैं आगे भी इस ऐप का आज भी इस्तेमाल करते हुए परिवार में बहुएं और दमाद ढूंढे जा रहे हैं
आशा करती हूं कि आपको हमारे पोस्ट से आपकी कुछ परेशानियां अवश्य दूर हुई होंगे यदि ऐसा है तो कृपया हमें अवश्य बताएं या इसके विपरीत भी कुछ अनुभव हुआ हो उसे भी शेयर करें।
Teg:_
# मैट्रिमोनियल साइट कितनी उपयोगी हैं?
#क्या मैट्रिमोनियल साइट से विवाह करना चाहिए?
#क्या मैट्रिमोनियल साइट गलत होते हैं?
#मैट्रिमोनियल पर विश्वास करना चाहिए या नहीं?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें