पेरेंट्स परेशान हैं बच्चे का एडमिशन कौन से कॉलेज में कराएं/ Parents pareshan Hain bacche ka admission kaun se college mein karai

पेरेंट्स परेशान हैं बच्चे का एडमिशन कौन से कॉलेज में कराएं/ Parents pareshan Hain bacche ka admission kaun se college mein karai 

आपके घर में 12th पास बच्चे हैं तो इस समय आपके परिवार में एक ही डिस्कशन हो रहा होगा की बच्चे  का एडमिशन कौन से कॉलेज में कराएं और क्यू?  कॉलेज चुनने में पैरंट से कोई गलती ना हो जाए इसलिए वो कॉलेज चुनने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं और यह सोचना गलत भी नहीं हैं।

आज का टॉपिक इसी विषय पर है कि बच्चे के एडमिशन के समय आप कॉलेज कैसे चुने?

कॉलेज जाते समय बच्चे बहुत उत्साहित होते हैं उनके फ्रेंड्स जिस कॉलेज में एडमिशन लेते हैं उसी कॉलेज को बच्चे चुनना पसंद करते है,
ऐसी स्थिति में पेरेंट्स और भी ज्यादा परेशान हो। आपअपने के साथ बच्चे मिलकर निम्न लिखित टिप्स पर ध्यान देते हुए कॉलेज को चुने। आपकी परेशानी मिनटों में दूर होगी।

1:_  सबसे पहले बच्चे का इंटरेस्ट देखें:_

आप अपने बच्चे की रूचि के अनुसार सब से पहले  एक पेपर पर  कॉलेज के नाम लिखना शुरू करें।वह आपके शहर में हो या दूर हो अभी उस पर ध्यान न दें। इसमें कोई भी कॉलेज हो सकता हैं 1: साइंस
              2:_कॉमर्स
              3:_ आर्ट
              4:_मेडिकल कॉलेज
              5:_ बी टेक कॉलेज इत्यादि

2:_  इंटरेस्ट का स्कोर क्या है:_ 

आपके बच्चे ने एंट्रेंस के अनुसार कॉलेज चुन लिए हैं अब उस इंटरेस्ट का मार्केट में स्कोप क्या है? अब आपको यह पता करना है यह आप अपने आसपास के बच्चों से इंटरनेट से स्कूल ,कॉलेज , टीचर से पता कर सकते हैं।

3:_इंटरेस्ट के अनुसार कोर्स कौन से उपलब्ध हैं:_

यदि आपका बच्चा पढ़ने में इंटेलिजेंट है 90 की रेंज में नंबर आ रहे हैं तब इसका महत्त्व थोड़ा कम हो जाता है लेकिन यदि बच्चा एवरेज क्लास में है तब इस बात का ध्यान रखना होता है। इसलिए बच्चे ने जो भी सब्जेक्ट चुना है उसका कोर्स आसानी से उपलब्ध होगा या नहीं। इस बात पर भी आपको ध्यान देना होगा। आपका बच्चा यदि बहुत इंटेलिजेंट है तो वह नेट के माध्यम से अपनी समस्या का स्वयं भी समाधान कर सकता है लेकिन एवरेज बच्चों के लिए इस बात का ज्यादा ध्यान रखना होगा।
मेडिकल स्टूडेंट के लिए तो कॉलेज ही पर्याप्त होगा उनका। कोर्स उनका कौन सा हॉस्पिटल में पूरा होगा जो कॉलेज वाले खुद ही करते हैं।  इसके विपरीत सामान्य बच्चों के लिए जैसे कॉमर्स और आर्ट्स के बच्चों के लिए जरूरी हो जाता है यूपीएससी एसएससी के फेस के लिए अलग से कोर्स करना पड़ जाता है।

4:_अब कॉलेज की लिस्ट बनाएं:_

उपरोक्त बातों का ध्यान रखते हुए अब कॉलेज को कागज पर लिखना शुरू करें । आप अपनी और बच्चे दोनों की पसंद के अनुसार लिस्ट बनाते चलें।

5:_कॉलेज की मान्यता पर ध्यान दे:_

आपको मालूम होना चाहिए कॉलेज की मान्यता यूजीसी प्रमाणित होना चाहिए और वह कम से कम 5 से 10 साल पुराना होना चाहिए। कॉलेज कितना पुराना है इस पर ध्यान न देते हुए  U G C  से कॉलेज कितने साल पुराना है, इस पर ध्यान देना है।
इसे आप गूगल पर यूजीसी कॉलेज लिस्ट निकालने पर स्वयं ही देख सकते हैं। इस पर ध्यान देना जरूरी है।  कॉलेज यूजीसी ना होने पर आपको बाद में प्लेसमेंट के समय परेशानी होगी कॉलेज की पूरी पढ़ाई होने के बावजूद भी आपको नौकरी मिलना नामुमकिन हो जाता है कई बार आप की जानकारी ना होने के कारण कॉलेज ब्लैक लिस्ट में भी होते हैं इसकी जानकारी हमने पहले नहीं ली होती है तब बच्चे का भविष्य अंधेरे में चला जाता है। पैसा खर्च करने के बाद भी जीवन बर्बाद हो जाता है यदि आपने पहले ही इस मान्यता पर ध्यान नहीं दिया तो, आप यह मान लो कि आप के बच्चे का समय और आप का पैसा सब कुछ टोटल बेकार हो जाता है। इसलिए आप इसको सबसे ज्यादा महत्व रखते हुए कॉलेज फाइंड आउट करें।

6:_ प्लेसमेंट पर ध्यान दें:_

अब बात आती है कॉलेज कितना प्लेसमेंट उपलब्ध कराता है क्योंकि कॉलेज टाइम पूरा होने के बाद बच्चे को सबसे पहले प्लेसमेंट की आवश्यकता होती हैं। आपको बाद में परेशानी ना हो इसलिए आप कॉलेज चुनते समय ही इस बात का विशेष ध्यान रखें। वैसे आजकल सभी कॉलेज प्लेसमेंट की गारंटी देते हैं । कई बार तो आपको 100% प्लेसमेंट गारंटी देते हुए कॉलेज मिलेंगे। इस पर आप कॉलेज की बातों को सुनने के बाद कॉलेज से पासआउट बच्चों से जानकारी प्राप्त करें कि उन्हें कितना प्लेसमेंट उपलब्ध हुआ।यह जानकारी भी आपको नेट पर कॉलेज की वेबसाइट पर आसानी से मिल जाती है। 

7:_बजट का ध्यान रखें:_

अब बात आती है बजट की, यह बहुत बड़ी समस्या बन जाती है जब सवाल बजट का आता है हर बच्चा अच्छी ग्रेट के कॉलेज में एडमिशन लेना चाहता है,लेकिन पेरेंट्स की समस्या बजट पर आकर रुक जाती है। बजट की समस्या एजुकेशन लोन से दूर हो जाती है। 

8:_ कॉलेज का वातावरण:_

यहां आपको अपने बच्चे को ध्यान में रखते हुए कॉलेज का चुनाव करना होगा। स्कूल के अपेक्षा कॉलेज विपरीत वातावरण उपलब्ध कराता है।आजकल आधुनिकता को देखते हुए कॉलेज कुछ ज्यादा ही मॉडर्न/एडवांस हो गए है। आपका बच्चा उतना ज्यादा एडवांस परिस्थितियों में रह सकेगा या नहीं इस पर भी आपको ध्यान देना होगा।हम  पेरेंट्स दूसरों का देखा देखी किसी प्रतिष्ठित कॉलेज चुनकर बच्चे का एडमिशन तो करा देते हैं लेकिन बाद में कई बार बच्चे कॉलेज छोड़ कर घर वापस आ जाते हैं और कई बार अप्रिय  घटनाएं सुनने में आती हैं।
ऐसी घटनाएं कई बार आपने मेडिकल कॉलेज या बहुत प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में जरूर सुनी होगी।

9:_फैकल्टी पर भी फोकस करें:_

सब कुछ देखने के बाद एक बार कॉलेज की फैकल्टी पर भी ध्यान दें कहीं ऐसा तो नहीं कि जो यूनिवर्सिटी या कॉलेज आपके घर के पास था। आपने वहां बच्चे का एडमिशन नहीं कराया क्योंकि वह एक सामान्य कॉलेज था लेकिन उस सामान्य कॉलेज के प्रोफेसर उस एडवांस कॉलेज में जाकर  हफ्ते में 1 _ 2 क्लास देते हैं। जो आपके घर से बहुत दूर था और जिसे आपने चुना था तो ऐसे में उस कॉलेज में एडमिशन कराने का क्या लाभ हुआ है।
कई बार ऐसा भी होता है कि कॉलेज के फैकल्टी कॉलेज में उपलब्ध ही नहीं होते आए दिन कॉलेज में  प्रोफेसर बदलते रहते हैं साल के मध्य में दो-दो टीचर बदलते हैं ऐसे में उस कॉलेज में एडमिशन कराने का क्या मतलब।
आप सोचोगे यह सब कैसे पता लगेगा की टीचर साल में कितने बदलेंगे ? उसके लिए आपको कॉलेज में जाकर पहले से पढ़ रहे  बच्चों से संपर्क करना होगा वह आपको फैकल्टी के बारे में एक एक बात बता देंगे, कि वहां के टीचर कितने काबिल है और कितने रेगुलर हैं। उन बच्चों का तो एडमिशन हो चुका है और यदि कॉलेज में फैकल्टी उपलब्ध नहीं होगी तो बच्चे दिल खोल के इस समस्या को बताएंगे वह नहीं चाहेंगे कि कोई दूसरा बच्चा हमारी तरह परेशान हो।

10:_अब एडमिशन प्रोसेस की छानबीन करें:_

अब आप ने बच्चे की एडमिशन के लिए एक सही कॉलेज चुन लिया है अब आप एडमिशन प्रोसेस की छानबीन करें। जैसे फॉर्म मिलने की डेट क्या है? लास्ट डेट कब है? कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है? एंट्रेंस एग्जाम कब होगा?

मुबारक हो आपने अपने बच्चे के लिए अभी सही कॉलेज चुन लिया है।अब आप डाक्यूमेंट्स पूरे करने की तैयारी करें और बच्चे को एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने दे।

आशा करती हूं इस पोस्ट के माध्यम से आप  को अपने बच्चे के लिए एक अच्छा कॉलेज चुनने में आपको मदद  मिली होगी, आपको यदि मदद मिली है तो आप अपने जैसे दूसरे पेरेंट्स को भी मदद करने के लिए हमारे पोस्ट को शेयर करें और ऐसे ही और समस्याओं के समाधान  के लिए हमारा ब्लॉक पढ़ते  रहे।

 मैं घर परिवार की समस्याओं को लेकर अपने ब्लॉग "रिश्ते नाते विथ अपर्णा वर्मा" पर आपको आपकी समस्या का समाधान करती मिलती रहूंगी ।





Teg:_ # बच्चे का एडमिशन कौन से कॉलेज में कराएं?
# बच्चों का एडमिशन कॉलेज में कराना है किन बातों का रखें ध्यान?
# बच्चों के लिए कॉलेज कैसे चुने?
#कौन से कॉलेज में एडमिशन कराए। टिप्स बताएं
# कैसे पता करें कि कौन सा कॉलेज सही है?
#कॉलेज में एडमिशन से पहले किन बातों का रखें ध्यान?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्तों को रोमांटिक कैसे बनाए ? Rishto ko romantic kaise banaye?

किन परिस्तिथियों में परिवार के संबंधों से दूर हो जाना बेहतर / Kin Paristithiyon Mein Parivaar Ke Nireekshan Se Door Hona Behatar /

रिश्ते कमजोर क्यों होते हैं| "रिश्ते रेशम के धागे पर'