Bachho Ko Kaise Sikhaye, Ghar Ke Kaam Karna/ बच्चो को कैसे सिखाए, घर के काम करना।
Bachho Ko Kaise Sikhaye Ghar Ke Kaam Karna/ बच्चो को कैसे सिखाए घर के काम करना। बच्चो से ज्यादा पेरेंट्स सदमे में हो जाते हैं कि बच्चे से काम कराएं ही क्यों ? उनका मानना होता है कि बच्चों के पास यूं ही बहुत काम होता है। उनकी पढ़ाई लिखाई, उनके प्रोजेक्ट ,उनके एग्जाम्स, होमवर्क, क्लास वर्क, ट्यूशन वर्क आदि. कुछ पेरेंट्स का मानना होता है कि बच्चे अभी छोटे हैं। उनका काम पढ़ना ही होना चाहिए, क्योंकि पढ़ने का कंपटीशन बहुत ज्यादा हो गया है। इसलिए वे बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देते हुए उनसे घर के काम नही कराते हैं। इसके विपरीत हम लोग अपने टाइम को याद करे तो हमारे पेरेंट्स पढ़ने के टाइम पर पढ़ाई और घर के काम के टाइम घर का काम ही सिखाते थे। जिसके फलस्वरूप आप और हम सब अपने परिवार को सुव्यवस्थित कर पाते हैं, लेकिन यदि हम अपने बच्चों को केवल पढ़ाई करते हैं और घर के कामों के लिए सिर्फआप ही सामने आ रही है तब आप बच्चों के भविष्य में कांटे बो रही हैं।आप यदि पैसों से संतुष्ट हैं तो आपके घर में काम वाली होगी और यदि नही तब तो आपका बच्चा एक गिलास पानी भी अ...