बच्चे आप की बात क्यू नही सुनते? / Bachhe Aap Ki Baat Kyu Nahi Suntye
बच्चे आप की बात क्यू नही सुनते? / Bachhe Aap Ki Baat Kyu Nahi Suntye बच्चे मन के सच्चे तो आप ने सुना ही होगा । वो जैसा देखते हैं वैसा ही करते हैं। इस लिए बच्चो को सुधारने से पहले हम बड़ो को सुधरना पड़ेगा।आप जिस माहौल में रह रहे हैं वहा कोई ना कोई ऐसा जरूर से हैं जो गलत जिद्द या बातो को नजरंदाज जरूर करता होगा । ये वही इंसान होगा जिसको आप का बच्चा फॉलो कर रहा होगा। बच्चे हमेशा किसी न किसी की नकल करते हैं ।आप स्वयं पर भी ध्यान दे की कही वो आप को तो नहीं फ़ॉलो तो नहीं कर रहा हैं। ध्यान दें बच्चे इन गलतियों के कारण ही मां बाप की नही सुनते । 1:_तेज आवाज में बात करना:_ पेरेंट्स के तेज आवाज में बात करने के कारण एक वक्त ऐसा जरूर आता है जब बच्चे पेरेंट्स को डाट और नॉर्मल बात के बीच में कंफ्यूज हो जाती हैं और वह समझ नही पाते कि आप बच्चों को डांट रहे हैं या नॉर्मल बात कर रहे हैं। 2:_ हर समय बुरा भला कहना:_ अगर आप अपने बच्चे को हर समय कुछ ना कुछ बुरा भला कहते रहते हैं तो यह आपकी बहुत बड़ी गलती हो सकती है अगर आप ऐसा करते है...