संदेश

अक्टूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बच्चे आप की बात क्यू नही सुनते? / Bachhe Aap Ki Baat Kyu Nahi Suntye

चित्र
बच्चे आप की बात क्यू नही सुनते? / Bachhe Aap Ki Baat Kyu Nahi Suntye  बच्चे  मन  के सच्चे  तो आप ने सुना ही होगा । वो जैसा  देखते हैं वैसा ही करते हैं। इस लिए बच्चो को सुधारने से पहले हम बड़ो को सुधरना पड़ेगा।आप  जिस माहौल में रह रहे हैं वहा  कोई ना कोई ऐसा जरूर से हैं जो गलत जिद्द या बातो को नजरंदाज जरूर करता होगा  । ये वही इंसान होगा जिसको आप का बच्चा फॉलो कर रहा होगा। बच्चे हमेशा किसी न किसी की नकल करते हैं ।आप स्वयं पर भी ध्यान दे की कही वो आप को तो नहीं फ़ॉलो तो नहीं कर रहा हैं। ध्यान दें बच्चे इन गलतियों के कारण ही मां बाप की नही सुनते । 1:_तेज आवाज में बात करना:_ पेरेंट्स के तेज आवाज में बात करने के कारण एक वक्त ऐसा जरूर आता है जब बच्चे पेरेंट्स को डाट और नॉर्मल बात के बीच में कंफ्यूज हो जाती हैं और वह समझ नही पाते कि आप बच्चों को डांट रहे हैं या नॉर्मल बात कर रहे हैं। 2:_ हर समय बुरा भला कहना:_ अगर आप अपने बच्चे को हर समय कुछ ना कुछ बुरा भला कहते रहते हैं तो यह आपकी बहुत बड़ी गलती हो सकती है अगर आप ऐसा करते है...

Arrange marriage se pahle puche jaane wale prashn /अरेंज मैरिज से पहले पूछे जाने वाले प्रश्न

चित्र
  Arrange marriage se pahle puche jaane wale prashn /अरेंज मैरिज से पहले पूछे जाने वाले प्रश्न  शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी हैं। यही कारण है कि आज का युवा शादी करने से डरता है क्योंकि वह एक बड़ी जिम्मेदारी उठाने में अपने आप को असमर्थ महसूस करता है, लेकिन यदि सही सूझबूझ के साथ विवाह किया।  तो यह आप के जीवन को सफल, बनाने का सही निर्णय होगा।आप शादी से पहले होने वाले पाटनर से ये कुछ प्रश्नों को  पूछ  कर अपनी  शादी शुदा जिंदगी का कुछ  परेशानियों को पहले से ही स्वयं कम कर सकते हैं। आप को अपने होने वाले साथी से कुछ प्रश्न को पूछना होगा । इसके लिए आप स्वयं डिसाइड करें कि इन प्रश्नों को आप कब_कहां कैसे  पूछ सकते हैं।   बात की शुरुवात कहा से करे?  प्रश्न1:_ क्या आप शादी के लिए तैयार है?  ये सवाल  तो पहला हैं लेकिन इस सवाल के आगे के सवाल खुद ब खुद सामने आते जायेगें।  (जैसे हा जी तैयार हूं। )या जवाब  नही  में आया तब दूसरे प्रश्न सामने होगें। जैसे :_  क्यूं ? आप किसी दूसरे से प्यार करती है।  आप रिलेशन श...

शादी के बाद कौन अपनी जिम्मेदारी संभाले /shaadi ke bad Kaun apni jimmedari sambhale ?:_

चित्र
शादी के बाद कौन अपनी जिम्मेदारी संभाले /shaadi ke bad Kaun apni jimmedari sambhale ?:_ शादी के बाद कौन अपनी जिम्मेदारी संभाले ?:_ ये दोनो के लिए एक महत्वपूर्ण प्रश्न हैं. दोनो अपने को ही बिचारा और दूसरे को नकारा समझते हैं , लेकिन ऐसा नही होता हैं। अभी तक आप गाड़ी में बैठ कर सफर कर रहे थे, बल्कि अब आप ने सफर करना शुरू किए हैं। अब आप  के पास अपनी  गाड़ी  हैं। जिसके आप खुद ही  ड्राइवर हैं। जिस दिशा की और अपनी गाड़ी ले जाना चाहते हो उधर ले जा सकते हैं। लेकिन आपकी गाड़ी बस या ट्रक नहीं है क्योंकि आपकी गाड़ी एक पूरी रेल की तरह या एक बड़े जहाज की तरह है सफर पर निकली हैं। कहने का मतलब ये हैं कि, इसका एक ड्राइवर नहीं है बल्कि दो ड्राइवर है। तो दोनों की सहमति लेनी होती है एक दिशा की तरफ गाड़ी ले जाने के लिए आता है शांत मन से दोनों यह तय करें कि अपनी गाड़ी हमें किसी और ले जानी है? अब सवाल आता है , कि शादी के बाद अपनी जिम्मेदारी कौन संभालेगा? यह एक गंभीर सवाल है , लेकिन उतना ही आसान जवाब भी है । यह प्रत्येक व्यक्ति पर निर्भर करता है , कि वह इस सवाल को किस तरीके से अप...